World Hand Hygiene Day : हाथों को धोना है बेहद जरूरी, जानें क्या कहता है WHO | Boldsky

  • 4 years ago
virus outbreaks are spreading rapidly around the world, many countries are engaged in preparing vaccines for prevention of this virus. But no vaccine has yet been prepared for Kovid-19. In such a situation, governments of all countries and WHO are repeatedly asking people to wash their hands with soap and be clean. To avoid this virus without medication, a soap is a better option. Handwashing with soap eliminates any kind of virus. With the help of such soap people around the world are protecting themselves from this epidemic.

दुनियाभर में वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है, इस वायरस पर रोकथाम के लिए कई देश वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक कोविड-19 के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे में सभी देशों की सरकारें और डब्ल्यूएचओ लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने और साफ-सुथरा रहने के लिए कह रहे हैं। बिना दवा इस वायरस से बचने के लिए हमारे पास एक साबुन ही एक बेहतर विकल्प है। साबुन से हाथ धोने पर किसी भी तरह के वायरस का खात्मा हो जाता है। ऐसे ही साबुन की मदद से दुनियाभर के लोग इस महामारी से अपना बचाव कर रहे हैं।

#WHO #Handwash #Handhygieneday