World Asthma Day 2020: Lockdown में हवा साफ होने से अस्थमा मरीजों ने ली राहत की साँस |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
World Asthma Day 2020: The importance of awareness and precaution. Asthma, a chronic disease of the lungs causing breathing problems affects about 1.5 to 2 crore people around the world. As per the WHO, about 80%of asthma deaths occur in low and lower-middle-income countries.

हर साल मई के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है. यानी इस साल 5 मई को ये दिवस विशेष मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य अस्थमा पीड़ितों और उनके करीबियों को जागरुक करना होता है. पहली बार विश्व अस्थमा दिवस साल 1998 में बार्सिलोना में पहली विश्व अस्थमा आयोजन के समय शुरू किया गया. इस आयोजन में लगभग 35 से ज्यादा देशों ने भाग लिया था. ज्यों-ज्यों साल बीतते गये, इस विशेष को मनाने वाले देशों की संख्या बढ़ती गयी.

#WorldAsthmaDay2020 #WorldAsthmaDay #IndiaLockdown