वन्यजीवों की गणना किसने रोकी ,जानिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

  • 4 years ago
जिले वार होगी गणना
लॉक डाउन के चलते हर साल मई में होने वाली वन्यजीव गणना जून में जेष्ट माह की पूर्णिमा यानी 5 जून को होगी। वॉटर होल पद्यति से वन्यजीव संख्या आंकलन जिलेवार स्तर पर करवाया जाना प्रस्तावित हैए जिसके लिए प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर नें निर्देश पत्र जारी किया है। वन्यजीव संख्या आंकलन वर्ष 2020 के लिए बीट को इकाई मान कर बीट वाइज आंकलन किया जाएगा। इस बार भी कई स्थानों पर कैमेरा ट्रैप पद्धति से तो कई स्थानों पर वॉलेंटियर की मदद से गणना की जाएगी। वन्यजीवों की संख्या का सटीक आंकलन करना चूंकि बहुत जटिल प्रक्रिया है इसलिए इसका पद्धति का नाम वन्यजीव गणना के बजाए वन्यजीव आंकलन या वाइल्डलाइफ सेंसस की जगह वाइल्डलाइफ एस्टिमेशन दिया गया है।

खींची जाएगी फोटो
वन्यजीव आंकलन जेठ पूर्णिमा को 5 जून को सुबह 8 बजे से 6 जून को सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के लिए किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार वन्यजीव की प्रजाति एवं लिंग का सही निर्धारण हो सके इसके लिए मोबाइल अथवा कैमरे से फोटो खींच कर विशेषज्ञ से पहचान करवाना सुनश्चित करना होगा। इससे पूर्व स्टाफ और वॉलेंटियर को वन्यजीव आंकलन हेतु प्रॉपर ट्रेंनिंग भी दी जाएगी। वन्यजीवों