प्रवासी कामगारों का पलायन जारी, दिल्ली से पैदल जा रहे 584 किलोमीटर महोबा

  • 4 years ago

महीनेभर पहले शुरू हुआ मज़दूरों का पलायन थमा नहीं है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग अपने गांव के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर पैदल चलने के लिए अब भी मज़बूर हैं।

लॉकडाउन के कारण महीनेभर से काम बंद है जिस कारण गुज़र-बसर करने के लिए संसाधन की पूर्ती नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के ख़त्म होने के इंतेज़ार में अब सब्र का बांध टूट चुका है।

ग़ाज़ियाबाद में काम करने वाले ये मज़दूर उत्तर प्रदेश के महोबा जा रहे हैं। दिल्ली से महोबा की दूरी 584 किलोमीटर दूर है। देखिए।