Coronavirus: ITBP के 5 Jawan Covid-19 Positive, 100 जवान क्वारंटाइन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The corona virus has now engulfed the country's paramilitary forces. Five Indo-Tibetan Border Police personnel posted in Delhi have been infected with coronavirus. After which about 100 soldiers have been quarantined. Three out of five jawans have been kept in quarantine in Delhi, while two jawans have been admitted to AIIMS of Jhajjar.

कोरोना वायरस अब देश के अर्धसैनिक बलों को भी चपेट में ले लगा है. दिल्ली में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पांच जवान कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद करीब 100 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. पांच में से तीन जवानों को दिल्ली में क्वारंटाइन में रखा गया है, वहीं, दो जवानों को झज्जर के एम्स में भर्ती कराया गया है.

#ITBP #Coronavirus #ITBPCovid19

Recommended