RED ZONE : छूट से पहले देख लें खबर

  • 4 years ago
दो बड़े त्योंहार आ रहे हैं, भीड़ चैलेंज रहेगी...
जयपुर
सबसे बड़े हॉट स्पॉट क्षेत्रों मे शामिल राजधानी जयपुर में कहां छूट दी जाएगी और कहां और सख्ती बरती जाएगी इसे लेकर आज फैसला संभव है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अफसरों के बीच चर्चा क बाद इसका हल निकाला जाएगा। इस महीने दो बड़े त्योंहार हैं जिन पर भारी भीड़ जमा होती है। इस भीड़ को देखते हुए ही शहर में दी जानी वाली ढील पर फैसला किया जाएगा। संभव है कि परकोटे में रहने वालों पर सख्ती बरकरार रखी जा सके।

इस महीने आ रहे दो बड़े त्योंहार
इस महीने दो बड़े त्योंहार आ रहे हैं जब भीड़ बढ़ सकती है। सात मई को तो पीपल पूर्णिमा है। अबूझ सावा होने के कारण हजारों शादियां इस दिन होती हैं। हांलाकि इस बार हजारों शादियों को स्थिगित कर दिया गया है। लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में पीपल पूर्णिमा का सावा बड़ा माना जाता है। आखातीज के बाद इसी सावे को सबसे बड़ा माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो इस दिन भी बडी संख्या में बाल विवाह तक कर दिए जाते हैं। वहीं दूसरा बड़ा त्योंहार हैं महीने के अंत में आने वाली ईद। परकोटे में खरीदारी का बड़ा त्योंहार है ईद। इन दोनो त्योहारों को देखते हुए जयपुर में छूट को लेकर फैसला किया जाना है।


लॉक डाउन में अब तक यह हो चुका जयपुर में
प्रदेश में सबसे अधिक 928 मामले सामने आने के साथ 34 लोगों की मौत हो चुकी है राजधानी जयपुर में। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रेड जोन वाले जिलों में विशेष छूट नहीं रहेगी। केंद्र ने जहां दाे नगर निगम हैं वहां की परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए फैसले लिए जाने के लिए कहा है। ऐसे में जयपुर सिटी एवं जिले में लॉकडाउन तीन के दौरान क्या स्थिति रहेगी? इसका निर्णय शनिवार को सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद ही तय होगा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर जिलों में लॉक डाउन की पालना के गाइडलाइन जारी करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जयपुर को रेड जोन में घोषित किया है। ऐसे में जयपुर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में और किस तरह की छूट दी जा सकती है। यह राज्य सरकार की गाइडलाइन पर ही निर्भर करेगा। सरकार की ओर से शनिवार को गाइडलाइन जारी होगी।

Recommended