Corona In India : 35 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, अबतक 1147 की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus in India continues to wreak havoc. Despite the ongoing lockdown in the country, the figure of infected has crossed 35 thousand. According to the latest data released by the Ministry of Health, the number of coronavirus infections in India has reached 35043. In the last 24 hours, 1993 new cases of corona have been reported and 73 people have died. At the same time, 1147 people have died in the country from Corona so far,

भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 35043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है,

#Coronavirus #IndiaLockdown