Sabse Bada Mudda: कानूनी दांव- पेच में फंसी निर्भया के दोषियों की फांसी, कानून पर उठे सवाल

  • 4 years ago
निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है. 3 मार्च को होने वाली फांसी टलने से पीड़िता के माता-पिता को झटका लगा है. निर्भया के माता- पिता ने कानून पर ही सवाल खड़े कर दिए है. कोर्ट ने एक बार फिर डेथ वारंट पर रोक लगा दी है. निर्भया के मां ने कानून पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो मुजरिम चाह रहे है वहीं हो रहा है. दोषी पवन ने अपनी दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी जिसके बाद कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगा दी.
#nirbhayacase #deathwarrantstay #convictshanginginquestion