शाहीन बाग में CAA का विरोध जारी, पुलिस ने लगाई इलाके में धारा 144, लोगों से की हटने की अपील

  • 4 years ago
दिल्ली के शाहीन बाग में बंद रास्ते के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इलाके की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील की है. जबकि इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है.
#shaheenbagh #delhipolicesecurtiy #section144baricading