कोरोना वायरस फैलाने के पीछे असली विलेन कौन है

  • 4 years ago
कोरोना वायरस चीन से निकला है. तो क्या इस वायरस के फैलने के पीछे असली विलेन चीन ही है. 18957 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. तो क्या इन लोगों का कातिन चीन ही है. आज पूरी दुनिया चीन पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगा रही है. साथ ही चीन ने शुरुआत में दुनिया को इसकी जानकारी नहीं दी है. जो सबसे गलत बात मानी जा रही है.

Recommended