चंदवासा में खेतों में फाल्ट होने से लगी आग पुलिस व लोगों ने बुझाई

  • 4 years ago
चंदवासा में खेत मे तार फाल्ड होने से लगी आग जिससे लगभग 3 खेतो में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पाया। इसमे चंदवासा चौकी के आरक्षक जीवन राठौर ने लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि आग को समय रहते हैं वहां के लोगों की तत्परता कारण आग पर काबू पा लिया गया, वरना हो सकता था बड़ा हादसा। आग हरिराम प्रजापत, कैलाश चौधरी रतनपूरी गोस्वामी ओर आस पास एक दो खेत मे लगी थी आग।