NEET पर SC का बड़ा फैसला, Private minority colleges में भी NEET के जरिए Admission | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Supreme Court's big decision on NEET, private minority colleges also admitted through NEET. The Supreme Court gave an important verdict today, stating that NEET will apply to private unaided minority colleges for taking admission in MBBS and BDS and PG courses. That is, it will be necessary to pass the NEET exam for admission in these colleges.

सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला देते हुए कहा कि एमबीबीएस और बीडीएस और पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों पर लागू होगी. यानी कि इन कॉलेजों में अब एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा पास करना जरूरी होगा. इसी के साथ फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि नीट की वजह से अल्‍पसंख्‍यकों को संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों ने याचिका दाखिल कर कहा था कि NEET धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है.

#SupremeCourt #NEET #Admission

Recommended