3 मई के बाद भी नहीं चलेंगी ट्रेनें, रेलवे ने अगस्त तक बंद की IRCTC से टिकट बुकिंग! जानिए ताजा अपटेड

  • 4 years ago
irctc-latest-big-update-no-sign-of-train-operations-resuming-post-lockdown-after-3-may

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे की सेवाएं बंद है। यात्री ट्रेनों की सर्विसेज पूरी तरह से ठप है। लॉकडाउन में यहां-वहां फंसे लोग ट्रेन खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को ट्रेनें खुलने का इतंजार है, लेकिन ये इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद यानी 3 मई के बाद भी ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला लिया जा सकता है। द हिन्दु की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्ट लॉकडाउन के बाद भी ट्रेन सर्विस शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ट्रेन सर्विस को शुरु करने से पहले रेलवे को Covid-19 के सेफ्टी प्रोटोकॉल को पूरा करवाना चुनौतीपूर्ण है।

Recommended