Maharashtra: NDA से अलग हुई शिवसेना, सामना में राहुल गांधी की तारीफ, ये है वजह

  • 4 years ago
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी के इंकार के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को बहुमत साबित करने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी कांग्रेस ने भी शिवसेना के सामने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ एनडीए से बाहर आने की शर्त रखी है. ऐसे में सबकी निगाहें इस वक्त शिवसेना पर टिकीं हुई हैं. इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की है. सामना में लिखा गया है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अत्यंत शालीनता से स्वागत किया है. अयोध्या का निर्णय देश की सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है. उस निर्णय का सम्मान करेंगे, ऐसा राहुल गांधी ने कहा है. यह सामंजस्यपन है.'