पूरे मध्यप्रदेश में जहां प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, वहीं जबलपुर में जिला प्रशासन और थोक व्यापरियों ने प्याज को सस्ते दामों में बेचना का तरीका निकाला है. प्रशासन और थोक व्यापारियों के सहयोग से आम लोगों को थोक रेट पर प्याज मिल रही है. बाजार में 80 रुपए किलों प्याज के बदले थोक व्यापारी आम लोगों को 52 रुपए किलों में प्याज बेच रहे है.
Category
🗞
News