झारखंड: क्या राम मंदिर के सहारे लड़ा जाएगा झारखंड का चुनाव?

  • 4 years ago
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने झारखंड में तूफानी चुनावी दौरा करते हुए कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लिया. जम्मू-कश्मीर से अनच्छेद 370 हटाने से लेकर आदिवासियों के हितों की बात कहकर उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर पर कांग्रेस को झूठ-पाखंड और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया. अमित शाह ने कहा कि पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार ने अनुच्‍छेद 370 खत्‍म कर एक राष्‍ट्र का सपना पूरा किया है. अयोध्‍या में आसमान को छूने वाला भव्‍य राम मंदिर बनाने का संकल्‍प करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देकर भगवान श्रीराम का मान बढ़ाया है.