Delhi : संजय सिंह पर भड़के वेंकैया नायडू, देखें कैसे हुई सदन में बहस

  • 4 years ago
कुछ दिनों की राहत के बाद पिछले दो दिनों से दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है. मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों को आंखो में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायत हो रही है. स्मोग के कारण राजपथ से राष्ट्रपति भवन तक नज़र नही आ रहा. शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 355 पहुंच गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि हवा के कम प्रवाह की वजह से दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है और अगले कुछ घंटों में ये और भी बढ़ सकता है. हालांकि अनुमान जताया जा रहा है कि शनिवार को इस प्रदूषण से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.