Lakh Take Ki Baat: प्याज की कीमत में लगी आग, प्याज की पैदावार कम होने से बढ़ी महंगाई

  • 4 years ago
दिल्ली में लोग प्रदूषण की मार के साथ साथ प्याज की बढ़ी कीमतों की मार भी झेल रहे है. दिल्ली और लखनऊ में प्याज 100 रु.किलों बिक रहा है जिसने लोगों को प्याज के आंसू रुला दिए है. थोक और रिटेल मंडी में प्याज की कीमते 90 रु. किलों के हिसाब से प्याज बिक रहे है.

Recommended