Qissa Cricket Ka: When Hardik Pandya smashed 39 runs in an over in Syed Mushtaq Ali| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Hardik Pandya smashed 5 sixes and 1 four for Baroda against Delhi in a Syed Mushtaq Ali Trophy T20 game. The bowler to suffer at the hands of Pandya was medium paceman Akash Sudan. The left-armer, playing in only his 2nd T20 game, was ransacked for 39 runs in the 19th over of the match. Pandya took 34 runs off him while there were 4 byes and 1 noball. The runs - 39 in 1 over is the most scored by an indian in any format.

एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं? अगर छह गेंदों पर छह छक्के लगे तो 36. लेकिन, लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन भी बन चुके हैं. इसके बारे में बाद में जिक्र करेंगे. बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या के बारे में जिन्होंने एक ओवर में 36 नहीं बल्कि 39 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं. जी हाँ, सनुकर आपको हैरानी हुई होगी कि अब तक हार्दिक पांड्या ने छह गेंदों पर छह छक्के भी नहीं लगाए हैं. तो 39 रन कैसे बना लेंगे. दरअसल, साल 2016-17 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांड्या ने ये कारनामा किया था. उन्होंने यह रिकॉर्ड दिल्ली के मध्यम तेज गति के गेंदबाज अकाश सुडान के ओवर में बनाया था.

#HardikPandya #SyedMushtaqAli #Baroda

Recommended