इंदौरः 16 लोग हुए डिस्चार्ज, घर जाने की खुशी ऐसी कि नाचने लगा एक मरीज

  • 4 years ago
इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ रही है तो दूसरी तरफ लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। शहर में फिर 16 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर रवाना हुए। इनमें 12 मरीज अरविंदो अस्पताल से और 4 मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। एमआरटीबी अस्पताल से घर रवाना होने वालों में दो मरीज राम चरण और असलम इंदौर के हैं, जबकि दो महिलाएं तब्बसुम और सीमा कसरावद जिला खरगोन की रहने वाली हैं। स्वस्थ होकर घर जाने की खुशी ऐसी थी कि असलम ताली बजाकर डांस करते हुए अपने घर गए। अब तक इंदौर में 123 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
 

Recommended