Former Pakistan Skipper Sana Mir announces her retirement from International cricket |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Pakistan women's captain Sana Mir announced retirement from international cricket on Saturday after a glittering career that saw her become the most successful female spinner in one-day international history. "It gives me great satisfaction that I have been part of the great success stories for women's cricket," she said, according to a statement from the Pakistan Cricket Board (PCB). She is one of only nine women cricketers to have taken 100 wickets and scored 1,000 runs in ODI matches.

पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर सना मीर ने हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सना मीर ने अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया है. उन्होंने इस बात की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की. आपको बता दें, सना मीर ने साल 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और पाकिस्‍तान के लिए उन्‍होंने अपना आखिरी मैच 4 नवंबर 2019 को खेला था. संन्‍यास के ऐलान के साथ पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ऑलराउंडर सना मीर ने कहा कि वो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा करती हैं. बोर्ड ने उन्‍हें मौका दिया और 15 साल तक वो क्रिकेट के जरिए देश की सेवा करती रहीं.

#SanaMir #PCB #PakistanCricket

Recommended