Nirbhaya Case: निर्भया को मिले इंसाफ से देश की जनता में खुशी की लहर, महिलाएं बोली- देर आए दुरुस्त आए

  • 4 years ago
निर्भया के दोषियों को मिली फांसी की सजा ने पूरे देश को इंसाफ दिला दिया है. चारों दोषियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सजा सुनाते हुए 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी तय की. कोर्ट के सजा सुनाते ही देश में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देर जरुर हुई है लेकिन इंसाफ सही है. अगर ये पहले होता तो आगे जितनी भी घटनाएं हुई वो नहीं होती.