Sai Birthplace Row: सांसद संजय जाधव CM उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे, समय ना लेने की वजह से मंत्रालय के बाहर रोका

  • 4 years ago
पाथरी को साईं जन्मस्थान बताने के बाद से शिरडी में विवाद जारी है. हालांकि, पाथरी के लोगों का प्रतिनिधिमंडल सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचा है. वहीं परभणी से सांसद संजय जाधव भी सीएम से मिलने पहुंचे. समय न लेने की वजह से संजय जाधव को मंत्रालय के बाहर ही रोका गया है.