Pakistan: पाकिस्तान ने अब भारतीय कलाकारों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

  • 4 years ago
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान किस कदर बौखलाया हुआ है, उसके हाल के रवैये इस बात का अंदाजा साफ-साफ लगाया जा सकता है. इसी बौखलाहट के चलते पाकिस्तान ने कर्ज में होने के बावजूद भारत के साथ व्यापारिक और द्विपक्षीय संबंधों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है और अब इसी कड़ी मैं उसने उन विज्ञापनों पर भी बैन लगा दिया है जिनमें भारतीय कलाकारों को दिखाया जाता है. यानी अब पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापन नहीं चलाए जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर भी बैन लग चुका है.