काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें वीडियो

  • 4 years ago
श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर अपने बर्थ डे 6 मार्च के पहले आज मंगलवार को बाबा के दरबार भोग आरती के समय पहुंची.व्हाइट ड्रेस में दुपट्टा सर पर रख कर वो फैन्स से बचना चाहती थी,भीड़ ने उन्हें पहचान लिया. फैन्स को उन्होंने कहा दर्शन करने के बाद फोटो लीजियेगा. बाहर आकर उन्होंने खूब फ़ोटो क्लिक करवाया, भीड़ ने हर हर महादेव के जयकारे से उनका स्वागत किया. बाबा के मंदिर में काफी देर आंखे बंद कर खड़ी रही. मंदिर के अंदर उनको जो भी पहचानता उसको हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थी. ब्राह्मणों से मंदिर के बारे में पूछती रही.

जाह्न्वी ने फ़िल्म धड़क से बॉलीवुड में इंट्री किया था. इसके अलावा जाह्न्वी भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन की बायोपिक में नजर आएंगी. जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. जबकि पंकज उनके पिता की भूमिका में हैं. दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है.