नेताजी का गांव : डॉ हर्षवर्धन द्वारा गोद लिए धीरपुर गांव से ग्राउंड रिपोर्ट

  • 4 years ago
एनडीए सरकार की एक अहम संसदीय आदर्श ग्राम योजना को लागू हुए करीब 4 साल हो गए हैं. ऐसे में न्यूज नेशन की टीम सासंदों के द्वारा गोद लिए गए गांवों की पड़ताल कर रही है. आज केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली के धीरपुर गांव के एक-एक समस्या का हाल लिया गया. दिल्ली के इस गांव में पानी और सीवर की बड़ी समस्या है, पार्क में गंदगी भरी पड़ी है. हालांकि उन्होंने प्राथमिक स्कूलों की बिल्डिंगों को काफी हद तक ठीक किया है. लेकिन इसके बावजूद क्या डॉ हर्षवर्धन द्वारा गोद लिया गया यह गांव 'आदर्श ग्राम' है आप खुद ही निर्णय कीजिए.