26/11 मुम्‍बई आंतकी हमला: 'Canvas of courage' थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी

News State UP UK

by News State UP UK

0 views
10 साल पहले आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आतंकी हमले से दहशत में आ गई थी. इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी सुनियोजित साज़िश के तहत मुंबई में घुस गए थे. 26 नवंबर 2008 को इन दसों आतंकियों ने मिलकर मुंबई में कई जगह हमला करके 166 लोगों की हत्या कर दी थी और 600 से अधिक घायल हुए थे.