UP: रामपुर के मंच पर रो पड़े आजम खान, रोते-रोते दिया भाषण

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के रामपुर में चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान रो पड़े. एसआईटी (SIT) की जांच झेल रहे आजम खान  ने लोगों से पूछा, 'मुझे इतना बता दो कि आखिर मेरी खता क्या है?मुझे इंसाफ दो. उन्होंने कहा कि मेरी खता सिर्फ इतनी कि तुम्हारे बच्चों के हाथों में कलम दी. मेरी आवाज को कमजोर मत होने दो, मुझे थकने मत दो.'