PMC Bank Controversy:महिला खाताधारक ने की आत्‍महत्‍या, सड़कों पर धरना दे रहे हैं लोग

  • 4 years ago
एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने से पीएमसी बैंक (PMC Bank) के एक खाताधारक की मौत हो गई थी और अब एक अन्‍य महिला खाताधारक के आत्‍महत्‍या करने की खबर है. निवेदिता बिजलानी नाम की महिला पेशे से डॉक्‍टर थीं और मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं. हालांकि पुलिस आत्‍महत्‍या का कारण पीएमसी बैंक घोटाला नहीं मान रही है. पुलिस का कहना है कि निवेदिता संपन्न परिवार से थीं और आर्थिक रूप से काफी मजबूत थीं. मामले की जांच कर रही वर्सोवा पुलिस का कहना है कि निवेदिता ने पीएमसी बैंक घोटाले के चलते आत्‍महत्‍या नहीं की है, बल्‍कि नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था.