Khalnayak: जमीन के नीचे बगदादी की मौज, सुरंग के अंदर खाने से लेकर सोने तक का था इंतजाम

  • 4 years ago
आतंक का सबसे बड़ा खौफ बगदादी के मारे जाने के बाद अब उसके ठिकाने का भी पता लग गया है. जिस सुरंग में बगदादी अपनी मौत से पहले छिपा था, अमेरिकी सेना ने उस सुरंग का पता लगा लिया है. सारी सुख सुविधाओं से भरी इस सुरंग में बगदादी ने अपने महीने भर का पूरा सामान का इंतजाम कर रखा था.

Recommended