Exclusive: स्वर कोकिला ने अपने जन्मदिन पर NEWS STATE से की खास बातचीत

  • 4 years ago
आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन है. अपनी सुरीली आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में नए मोती पिरोने वाली लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां पैदा हुईं. जन्मदिन के मौके पर लता मंगेशकर से हमारे चैनल NEWS STATE ने बातचीत की. लता मंगेशकर ने सबसे पहले अपने चाहनेवालों को शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं लोगों की अभारी हूं कि उन्हीं की वजह से आज मेरा नाम है. लोगों ने मेरे गाने को पंसद किया, मुझे चाहा. वरना मैं कुछ नहीं होती.

Recommended