CBI रिश्‍वत कांड : छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना

  • 4 years ago
सीबीआई अफसरों में आपसी घमासान के बीच निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसके बाद नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अगले आदेश तक वहीं सीबीआई का संचालन करेंगे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद दो बजे तक निदेशक और विशेष निदेशक कार्यालय में भी किसी की भी आवाजाही नहीं होगी. वहीं, सीबीआई मुख्‍यालय में छापेमारी जारी है.