MP: बीजेपी सांसद GS डामोर के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, सिंहस्थ में बाजार भाव से ज्यादा दर से पानी की टंकियां खरीदने का आरोप

  • 4 years ago
एमपी के रतलाम से BJP सांसद GS डामोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. EOW ने सिंहस्थ में पानी की टंकियों को खरीदने का मामला दर्ज किया है. सिंहस्थ में PHE के चीफ इंजीनियर GS डामोर पर एक ही फर्म को 2 बाहर टेंडर देने का आरोप लगा है.