Central Employee के महंगाई भत्ते में कटौती से Congress नाराज, सरकार से की ये डिमांड | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Due to Corona virus, the Modi government has stopped the increase in dearness allowance of central employees. Now the Congress party has targeted the Modi government on this matter. Congress spokesperson Randeep Surjewala said that the Modi government is working to sprinkle salt on the wounds amid Corona crisis.

कोरोना वायरस की वजह से मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को रोक दिया है. इस मामले पर अब कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना संकट के बीच जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.

#RandeepSurjewala #Coronavirus #oneindiahindi