राज्य में पुलिस पर हुए हमले पर बोले अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर- सोशल मीडया के जरिए फैलाई गई हिंसा, व्हाट्सएप ग्रुप की होगी जांच

  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में आगजनी और प्रदर्शनकारियों द्वारा फैलाई जा रही हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमलों में कई पुलिसावाले भी घायल हुए. अहमदाबाद में पुलिस पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया. जिसके बाद न्यूज नेशन से अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने बयान देते हुए कहा कि सोशल मीडया के जरिए हिंसा फैलाई जा रही थी. हमले का वीडियो दिखाकर आरोपियों की पहचान की जा रही है. व्हाट्सएप ग्रुप की जांच की जा रही है.