जामिया हिंसा के समर्थन में प्रियंका गांधी का इंडिया गेट पर धरना, बोलीं- लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं

  • 4 years ago
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं है और छात्र इस लोकतंत्र के मूल हैं. देश गुंडों की जागीर नहीं है. गुंडों के सामने नहीं झुकेंगे. आज विजय दिवस है, तमाम लोग शहीद हुए थे. ये हमारा देश है, ये उन महिलाओं, उन छात्रों का देश है. सरकार गलत कर रही है. हम सबकों एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए.