UP: मिर्जापुर के प्राइमरी स्कूल में दर्दनाक हादसा, मिड डे मील के खौलती कढ़ाई में गिरने से मासूम की मौत

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के लिए बन रहे गर्म सब्जी के खौलते भगौने में गिरने से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के बाद जिलाधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है.
#MidDayMeal #MirzapurIncident #3YearGirlChidDies