UP के रायबरेली में फ्रांस से आई बारात, दूल्हे ने फ्रेंच में लिए देसी दुल्हन संग सात जन्मों के वचन

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. रायबरेली की दुल्हन और फ्रांस के दूल्हे की इन अनोखी शादी का हर कोई गवाह बन रहा है. जॉब के लिए 2019 में फ्रांस गई नीति बेदी को अपने साथ काम कर रहे सिलवा मार्टिन से इश्क हो गया. जिसके बाद दोनों कपल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
#IndoFranceWedding #UPRaibareili #ViralWedding