Jamia violence: घायल छात्र ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा, केंद्र, दिल्‍ली पुलिस और दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी

  • 4 years ago
जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय (Jamia Millia Islamia  University) के एक घायल छात्र की याचिका पर दिल्‍ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार (Central Govt), दिल्‍ली सरकार (Delhi Govt) और दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. घायल छात्र शाययान मुजीब (Shayyan Mujeeb) ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की है. शाययान मुजीब का कहना है कि वह 15 दिसंबर को पुस्‍तकालय में बैठे थे, तभी हमला हुआ और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उसके दोनों पैर फ्रैक्‍चर हो गए थे. इलाज में अब तक ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. हाईकोर्ट ने जामिया से जुड़ी अन्‍य याचिकाओं के साथ ही मुजीब की याचिका को भी क्लब कर दिया है. इन याचिकाओं पर अब जून में सुनवाई होगी.
#DelhiHighCourt #JamiaViolence #DelhiPolice

Recommended