Ahmedabad: मोटेरा स्टेडियम के पास तेज हवा से गिरा एंट्री गेट, इसी गेट से होना था ट्रंप का स्वागत

  • 4 years ago
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. जगह जगह पीएम मोदी और ट्रंप के पोस्टर्स लगाए गए है. इस बीच ट्रंप के स्वागत के लिए बनाया गया गेट गिर गया है. तेज हवाओं के चलते ये अस्थाई गेट गिर गया. इसी गेट से राष्ट्रपति ट्रंप की एंट्री मोटेरा स्टेडियम की ओर एंट्री होनी थी.
#TrumpIndiaVisit #EntryGateFall #NamasteTrump