शाहीन बाग की तर्ज पर अब जाफराबाद में CAA के खिलाफ महिलाओं का धरना, मेट्रो स्टेशन बंद

  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन काननू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में जहां प्रदर्शनकारी पिछले 70 दिनों से टिके हुए है, वहीं अब जाफराबाद में भी भारी संख्या में महिलाएं CAA के विरोध में सड़क पर धरना दे रही है. वहीं काफी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात हो चुकी है.
#Jafrabad #MetroStationClosed #AntiCAAProtest