World Cup 2019: 27 साल बाद इंग्लैं‍ड ने भारत को क्‍यों हराया, जानें 5 कारण

  • 4 years ago
वर्ल्‍ड कप में अब तक अविजित रही भारतीय क्रिकेट टीम इंगलैंड से अपना मुकाबला हार गई. इस मैच में भारतीय टीम ने एक तरह से इंगलैंड के सामने घुटने टेक दिए. एक तो भारतीय टीम टॉस हार गई, वहीं इंगलैंड को बड़े स्‍कोर करने से रोक नहीं पाई. चेज मास्‍टर भारतीय टीम 338 रन का स्‍कोर का पीछा करते हुए 31 रन पहले ही मुकाबला हार गई. मैच में रोहित शर्मा ने शतक तो विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक जमाए, लेकिन वो टीम के किसी काम न आए. साथ ही युजवेंद्र चहल ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया कि वे खुद भी इसे याद करना नहीं चाहेंगे. आइए देखते हैं भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण :