ये है जुड़वा लोगों का अनोखा गांव , हर घर में हमशक्ल

  • 4 years ago
आपको जानकार यह हैरानी होगी कि भारत में एक गाँव ऐसा भी है जहां तकरीबन 350 जुड़वा जोड़े रहते हैं। बड़ी संख्या में इस गाँव में जुड़वा लोग होने के कारण यह गाँव "जुड़वों का गाँव" का गाँव भी कहलाता है। बड़ी बात यह है कि इस गाँव में नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। आईये इस गाँव के बारे में आपको कई रोचक जानकारियों के बारे में बताते हैं।