Ganesh Chaturthi 2019: आज बप्पा की विदाई का दिन, दर्शन के लिए पहुंचे फिल्मी सितारें

  • 4 years ago
गणेश उत्सव को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसें में आज यानी अनंत चतुर्दशी के मौके पर गुरुवार को बप्पा को विदाई जाएगी. लोग धूमधाम से गणपति का विसर्जन करेंगे. इस साल साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई गई थी. इस दिन गणपति बप्पा लोगों के घरों में विराजमान हुए थे. इसके बाद 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाने के बाद आज बप्पा को विदाई दी जाएगी. हालांकि कुछ लोग गणेश चतुर्थी के दिन या उसके बाद वाले दिन भी भगवान गणेश का विसर्जन कर देते हैं जबकि कुछ लोग पूरे 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाते हैं.बप्पा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन करने की परंपरा है जो हर साल भादो माह शुक्‍ल पक्ष की चौदस यानी कि 14वें दिन मनाई जाती है. इस साल ये तिथि 12 सितंबर को पड़ रही है.