Total Dhamal 2019: क्या इस बार जीत हासिल कर पाएंगे विराट कोहली, क्यों धुल गए धवन, देखें वीडियो

  • 4 years ago
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पांच विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही रोक दिया. इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शुरूआत तो अच्छी मिली थी. उसने अपना पहला विकेट 64 के कुल स्कोर पर खोया था, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन के कारण उसने कुछ विकेट खो दिए जिससे मैच फंसता दिख रहा था लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) जीत हासिल करने में सफल रही.