मिलिशिया सेना के दम पर भारत से मुकाबला करेगी ISI, दाऊद इब्राहिम को मिला हथियार सप्‍लाई का ठेका

  • 4 years ago
पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने भारत में आतंक फैलाने के लिए खुद की मिलिशिया सेना बनाई है. भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकी दाउद इब्राहिम ने आईएसआई की निजी सेना मिलिशिया को भारत में आतंकी हमले के लिए हथियार सप्लाई करने का ठेका लिया है. ISI ने मिलिशिया को भारत में घुसपैठ कराकर हमले कराने का जिम्मा जैश सरगना मसूद असगर के भाई रऊफ मोहम्मद असगर को दिया है. खुफिया एजेंसियों के हवाले से यह खबर दी गई है.

Recommended