अब टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा जाने कैसे

  • 4 years ago
गोंडा लॉक डाउन के चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए डीएम के निर्देश पर इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन मदद के लिए आगे आया है । आप लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा मिलने के आसार पड़ गए हैं । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीजों को टेलीफोन पर अपनी समस्या बतानी होगी । इसके बाद संबंधित चिकित्सक दवा लिखकर पर्चा भेज देगा किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदा जा सकता है । जिले के पंजीकृत 64 प्राइवेट हास्पिटल्स कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि लोगों को टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्राइवेट हास्पिटल्स के नाम, फोन नम्बर तथा पते की सूची जारी की जा रही है । कोई भी व्यक्ति नंबरों पर फोन कर स्वास्थ संबंधी किसी भी समस्या का लाभ ले सकता है । इन नंबरों पर करें फोन उठाएं लाभ गोण्डा मेडिकल सेन्टर, गोण्डा, मो0- 9415120900, एससीपीएम हास्पिटल मो0-9415120583, स्टार हास्पिटल एवं मैटरनिटी होम गोण्डा मो0- 9839016366, श्री राम नर्सिंग होम मो0- 9415120700, गोनार्द हास्पिटल नवाबगंज मो0- 9454327909, कुन्ती स्मृति देवांगना मैटरनिटी सेंटर मो0- 9839628074, आशा देव मेमोरियल सर्जिकल एंण्ड मैटरनिटी सेन्टर गोण्डा मो0- 9450695870, आशीर्वाद मैटरनिटी एण्ड सर्जिकल सेन्टर गोण्डा मो0- 9415120375, किरण हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415176458, कस्तूरी हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415415712, शिवा हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी होम इमिलिया गुरू दयाल मो0- 941512035

Category

🗞
News

Recommended