Lockdown: Health Insurance Premium को लेकर बड़ी राहत, किस्तों में देने की छूट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a lockdown in the country because of the Corona epidemic. In such a situation, the insurance regulator IRDAI has given a big relief to the insured. Irda said that now the health insurance premium can be deposited in installments. This facility has been given for about a year till 21 March 2021. IRDAI has asked all health insurance companies to offer premium payment option in installments to their customers.

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. कुछ जरूरी चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद है. जिसका असर सभी वर्गों और क्षेत्रों पर पड़ रहा है. लोगों के सामने पैसे का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा ने बीमाधारकों को बड़ी राहत दी है. इरडा ने कहा कि अब हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को किश्तों में जमा किया जा सकता है.

#Lockdown #IRDAI #HealthInsurance

Recommended