Coronavirus: चंडीगढ़ PGI में हार्ट सर्जरी कराने आई 6 महीने की बच्ची निकली पॉजिटिव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A six-month-old baby admitted to Chandigarh PGI for heart hole treatment was hit by the corona virus. PGI was stirred up after the child was confirmed to be infected with the corona virus on Wednesday. After this, medical staff including 18 doctors have been quarantined. Samples of doctors have been sent for examination. The child hails from Phagwara in Punjab. The girl's father alleges that the girl has been infected with the corona virus in the hospital.

चंडीगढ़ पीजीआइ में दिल के छेद के इलाज के लिए भर्ती छह माह की बच्‍ची कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। बच्‍ची के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद PGI में हड़कंप मच गया। इसके बाद 18 डॉक्‍टरों सहित मेडिकल स्‍टाफ को क्‍वारंटाइन किया गया है। डांक्‍टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बच्‍ची पंजाब के फगवाड़ा की रहने वाली है। बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची अस्पताल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है।

#Coronavirus #Punjab #ChandigarhPGIHospital

Recommended