कांधला पुलिस ने 145 वाहनों का किया चालान लाखों रुपए जुर्माना किया वसूल

  • 4 years ago
शामली।कोरोना महामारी को फैलने से बचाव को बुधवार को लाॅक डाउन में दी गई समय अवधि के दौरान दुपहिया वाहनों पर पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की कार्यवाही में तेजी शुरू कर दी गई। बुधवार को विभिन्न चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों बाइकों कें वाहन चालकों के चलान काटे गए, और लाखों रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। शासन की ओर से जारी निर्देशों में पूरे प्रदेश के जिले की स्थिति की समीक्षा लगातार की जा रही है। गत दिनों जनपद शामली की स्थिति की समीक्षा करते हुए असंतोष जाहिर किया गया था। जिसके बाद डीएम एसपी ने जनपद में लाॅक डाउन के दौरान वाहनों के चलन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बावजूद भी खरीदारी करने के लिए समय अवधि में वाहनों पर खरीदारी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कांधला पुलिस ने कस्बे के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 145 वाहन चालकों के चालान काटे तो वहीं दर्जनों वाहन सीज किए इस दौरान पुलिस ने चार लाख पच्चास हजार रुपये वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि एसपी शामली के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, और यह कार्रवाई कस्बे में निरंतर जारी रहेगी।